Roorkee: मदरहुड के असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च डाॅ. रितेश कुमार हरियाणा में आयोजित ‘ग्लोबल मीट में ‘यंग साइंटिस्ट एवार्ड’ से सम्मानित
किसान योगाभ्यास के माध्यम से निश्चित ही अपनी फसल, वातावरण एवं बदलती परिस्थिति के बीच बेहतर तालमेल से कर सकते हैं अच्छी फसल प्राप्त: डाॅ. रितेश कुमार
रुड़की l मदरहुड विश्वविद्वालय के असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च डाॅ. रितेश कुमार को महाराणा प्रताप होर्टिकल्चर विश्वविद्यालय, करनाल, हरियाणा में ‘साइ्रंस एण्ड टेक्नोलाॅजी’ पर 21-22 सितम्बर में आयोजित हुए दो-दिवसीय ग्लोबल मीट में ‘यंग साइंटिस्ट एवार्ड’, प्रो. डा. एस.के.महल्होत्रा, कुलपति, महाराणा प्रताप होर्टिकल्चर विश्वविद्यालय, करनाल एवं प्रो. डाॅ.नरेन्द्र शर्मा, कुलपति, मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की द्वारा पुरस्कृत किया गया।
डाॅ. रितेश कुमार द्वारा किसानों की मानसिक स्थिति को सृदृढ़ एवं सबल बनाने हेतु 20 मिनट के योग मेडिसिन के बारे में बताया गया। उन्होंने दावा किया कि यदि प्रत्येक स्तर के किसान उनके द्वारा बताये गये योगाभ्यास करते है तो वह निश्चित ही अपनी फसल, वातावरण एवं बदलती परिस्थिति के बीच बेहतर तालमेल से अच्छी फसल प्राप्त कर सकते है।
साथ ही बदलते परिवेश में आने वाली चुनौतियों से अच्छे प्रकार से समय रहते निपट सकते है। उन्होंने किसानोें को आने वाले समय की चुनौतियों से भी आगह किया कि समय के साथ तालमेल मिलाकर चलना जरूरी है, खुले मस्तिष्क एवं प्रसन्न मन के साथ नये-नये आविष्कारों को अपनाना हमारे लिए बहुत आवश्यक है एवं नयी परिस्थितियों एवं आकस्मिक घटनाओं के साथ सामंजस्य बनाना तभी सम्भव है जब आप प्रतिदिन योगाभ्यास करते है।
दो-दिवसीय ग्लोबल मीट में मदरहुड विश्वविद्यालय से प्रो. पी.के. अग्रवाल, डायरेक्टर रिसर्च, प्रो. डाॅ. कृष्णपाल, डीन, कृषि संकाय, प्रो. डाॅ. सीमा तोमर, एचओडी, फार्मेसी संकाय, प्रो. डाॅ. अवधेश कुमार कौशल, एचओडी, विज्ञान संकाय, डाॅ. हर्षा शर्मा, असिस्टेंट डाॅयरेक्टर रिसर्च आदि सम्मिलित हुएl